इंदौर नगर निगम प्रांगण में नगर पालिका निगम कर्मचारी महासंघ द्वारा भव्य हवन का आयोजन किया गया। जिसमें इंदोर नगर निगम के कर्मचारी एवं शहर के समस्त नागरिकों की कोरोना माहमारी से रक्षा एवं मुक्ति के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना कर हवन आहुति दी गयी। इस समय पूरा विश्व कोरोना माहमारी के संकट से जूझ रहा है इस संकट से उबरने के लिए सबसे अच्छा एवम योग्य मार्ग माँ दुर्गा की आराधना भी है जो नौ दिन नौ अवतार में होती है। नवरात्रि का महापर्व बुराई एवम कष्टों का अंत करने वाला है महाष्टमी ओर नवमी के अवसर पर इंदौर नगर पालिक निगम कर्मचारी महासंघ द्वारा हवन का आयोजन कर निगम कर्मचारियों और शहर के समस्त नागरिकों की कोरोना महामारी से रक्षा और मुक्ति के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना की गई।