सदर बाजार बना गंदगी का अंबार

2020-10-24 4

झाँसी- वैसे तो सदर बाजार का सबसे महँगा ओर रियायसी इलाका है। दिन भर काम करने और शाम को खाने पीने से लेकर घूमने के लिए लोग बाग समय निकालकर सदर बाजार आते है। ओर बाजार की रौनक बढ़ाते है । लेकिन अगर हम बात करे साफ सफाई की तो सदर बाजार में बहुत से स्थानों पर बहुत बड़ी मात्रा में गंदगी देखने को मिल जाएगी और गंदगी से हो रही बीमारियों से हम सब बहुत अच्छे से रूबरू है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि यहां इतनी गंदगी होने के साथ साथ शाम को दूर दूर से लोग खाने पीने और घूमने आते है उन्ही गंदगी के बीच यहां सभी दुकानों पर खाने पीने का कच्चा माल तैयार होता है जिनपर दिन भर मखिय्या भिनकती रहती है और सारे पकबान खुले रखे रहते है ना तो उन्हें ढंक के रखा जाता है ना जहा बो बनते है बहा साफ सफाई का खयाल रखा जाता है साथ ही जो बनाने बाले कुक रहते है बो न तो मास्क का उसे करते है ना गिलब्स का गंदगी का सिलसिला यही खत्म नही होता जैसा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा जो नियमावली तैयार की गई है खाने पीने की दुकान खोलने हेतु उसका भी पालन नही हो रहा है।

Videos similaires