अवैध पटाखे भंडारण पर पुलिस ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
#Avaidh patakha #Bhandaran #police ka chhaopa
मथुरा.जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के होली गेट पर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब होली गेट स्थित मेन बाजार में साइकिल के दुकानदार द्वारा अवैध रूप से आतिशबाजी बेची जा रही थी। दमकल विभाग ने छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए की अवैध रूप से जमा की गई आतिशबाजी को बरामद किया है। दमकल विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से होली गेट के दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतिशबाजी के सामान में हुए विस्फोट के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिसके चलते जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। बिना लाइसेंस के भीड़ वाले इलाकों में अवैध रूप से आतिशबाजी का सामान रख रखा है। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हृदय स्थल होली गेट पर चावला साइकिल वाले की दुकान पर अवैध रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ है। जहां त्वरित कार्यवाही करते हुए दमकल विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ है। बरामद हुए आतिशबाजी के सामान की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। वही अवैध रूप से रखी गई आतिशबाजी को लेकर दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । अवैध आतिशबाजी पर की गई छापेमारी की जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने दी।