इस वजह नाराज प्रेमिका ने दोस्त के साथ मिलकर दिया ऐसी घटना को अंजाम

2020-10-24 3

इस वजह नाराज प्रेमिका ने दोस्त के साथ मिलकर दिया ऐसी घटना को अंजाम
#Is wajah #Naraj premika #Dost ke sath mil kar #Ghatna ko Anjam
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का राज खुल खुल गया है। युवक का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इसके बाद भी उसकी नजर एक अन्य लड़की पर थी। जब लड़की के भाई को पता चला कि युवक की उसके बहन पर भी बुरी नजर है तो उसने प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रची और गन्ने के खेत में बुलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक का मोबाइल खेत में ही गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और युवक को को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दलीपपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार राम (18) पुत्र स्व. घनश्याम राम 20 अक्टूबर की शाम घर से लापता हो गया था। इसके बाद 21 अक्टूबर की सुबह गांव की सिवान में उसकी लाश गन्ने के खेत में पाई गयी थी। मृतक का मोबाइल गायब था। पुलिस प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या मानकर मामले की जांच में जुटी थी।

Videos similaires