पति को शराब के लिए पैसा देने से मना करना पत्नी को पड़ा भारी

2020-10-24 23

पति को शराब के लिए पैसा देने से मना करना पत्नी को पड़ा भारी
#Patni ne #nahi diye #Pati ko #Sarab ke liye Paise
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील के पास एक सनसनीखेज वारदात समाने आयी है। यहां पति ने सिर्फ इसलिए पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया। महिला की हत्या से परिवार में हड़कंप मच गया। मृतका का शराबी पति घर के बर्तन तक बेचकर शराब पी गया था जिसे लेकर आये दिन पति पत्नी में विवाद होता था। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के शीतला धाम रोड पर पुरानी तहसील परिसर के पास कुम्हारों को भूमि आवंटन हुआ है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के भटकासोपुर निवासी सरेंद्र प्रजापति अपने परिवार के साथ पुरानी तहसील कालोनी में रहता है। बताते है कि सुरेंद्र को शराब पीने की लत लग गयी है। वह प्रतिदिन शराब पीकर घर में विवाद करता था। वह पत्नी सुनीता 30 से शराब पीने के लिए पैसे मांगता जब वह नहीं देती तो घर के सामान बेचकर शराब पीता था। विरोध करने पर वह उसे मारता पीटता था।

Videos similaires