छापामार अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

2020-10-24 13

पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग और दस्त अभियान के साथ-साथ छापामार कार्यवाही भी की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस के हत्थे जनपद का एक सौ 10 शातिर किस्म का अपराधी चढ़ गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो से अधिक अवैध गांजा एवं तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जखौरा पुलिस जब चेकिंग और दस्त अभियान चला रही थी तभी उसे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद का टॉप टेन शातिर का अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से थाना क्षेत्र की सीमा में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जब चिन्हित स्थान पर पुलिस बल के साथ धेराव कर छापामार कार्यवाही की तो वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नाती राजा उर्फ जयपाल उर्फ भगवाना सिंह पुत्र नोने राजा उम्र 46 वर्ष नि0 ग्राम0 चकलालौन थाना जखौरा बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम अबैध गांजा तथा एक अदद अबैध देशी तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस के बरामद किया गया। थाना जखौरा पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग का कहना है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टॉप टेन अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है अध्यक्ष को कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
जनपद में किसी भी हालत में मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी । जो भी ऐसे कार्यों में लिप्त रहेंगे एवं अवैध हथियारों के बल पर जनपद में आतंक फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires