राशन घोटाले का आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, पुलिस जुटा रही साथियों की जानकारी

2020-10-24 11

इंदौर के समीप महू में 50 करोड़ से अधिक के राशन घोटाले का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी मोहन अग्रवाल को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय में पुलिस को राशन घोटाले के आरोपी मोहन अग्रवाल को 7 दिन की रिमांड पर सौंपा। इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों ने कल महू पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की और कई बातें सामने आई है। इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आरोपी के खिलाफ मुकदमे की कायमी की गई है। साथ ही उससे पूछताछ में यह भी पता लगाया गया है कि वह इस संगठित अपराध को कैसे अंजाम देता था और उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस संगठित अपराध के तार अन्य जिलों में कहां-कहां जुड़े हुए हैं।

Videos similaires