उपचुनाव के लिए रवाना हुआ पुलिसकर्मियों का दल, डीआईजी ने दी कोविड से बचाव की समझाईश

2020-10-24 12

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज पुलिस कर्मियों का दल इंदौर से रवाना हुआ। दरअसल चुनाव संक्रमण काल में हो रहे हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारी काफी सतर्क है। इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी उपाय किये जाने को लेकर जरूरी समझाइश दी। गौरतलब है कि चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन तय कर रखी है, जिसके  अनुसार इस बार मतदान के दौरान मास्क के उपयोग व छह फीट की शारीरिक दूरी का पालन पर विशेष जोर दिया जायेगा। ताकि संक्रमण के प्रसार से जुड़ी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके। पुलिसकर्मियों के दल को रवाना करने के पहले डीआईजी  इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनीटाइजर वितरित किए और कहा कि संक्रमित इलाकों में यदि ड्यूटी लगाई जाती है तो पीपीइ किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires