इटावा जनपद लखना में स्थित कालका देवी मंदिर पर आज औरैया जनपद से एक युवक मंदिर पर दर्शन करने आया था। दर्शन करने के दौरान स्नान करने के लिए तालाब में गया। लेकिन अनियंत्रित होकर वे तालाब में फिसल गया। जिसकी वजह से वह युवक तालाब के अंदर ही गुम हो गया। जिसकी सूचना पर मौके पर थाना पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची और युवक कि सब को ढूंढने में लगी है।