एरच (झाँसी) बामौर मण्डल एरच मे चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र मे पूर्व जिलाध्यक्ष जालौन नागेन्द्र गुप्ता ने व्यकतित्व विकाश के बारे मे तथा द्वितीय व तीसरे सत्र मे जालौन जिला के सहकारी बैंक के अध्यक्ष उदय पिण्डारी ने वर्तमान राजनीति मे आया बदलाव और हमारे दायित्व के विषय मे जानकारी दी। चौथे सत्र मे राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा राजेश सिंह सेंगर ने हमारे विचार और परिवार तथा पांचवे सत्र मे झाँसी जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने भाजपा का इतिहास और विकास के बारे मे विस्तृत चर्चा की और दूसरे दिन के प्रथम व द्वितीय सत्र मे जालौन की माधौगढ़ विधानसभा से विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी। तथा तीसरे व चौथे सत्र मे पूर्व जिला महामंत्री जिनेन्द्र जैन ने आत्म निर्भर भारत व संगठन की संरचना और पांचवे सत्र मे जिला संयोजक सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने सोशल मिडिया के उपयोग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।