कालका देवी मंदिर पर पुलिस करा रही भक्तों को नियमों का पालन

2020-10-24 0

इटावा जनपद में नवरात्र के दौरान लखना क्षेत्र में बने प्राचीन काल के कालिका देवी मां के मंदिर पर रोजाना हजारों संख्या में श्रद्धालु कालका देवी मां के मंदिर पर पहुंचते हैं। वही जनता को नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया। इसी दौरान मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस नियमों का पालन कराती हुई दिखाई दी।

Videos similaires