हजरतगंज स्थित मल्टी लेबल पार्किंग की बिजली 16 अक्टूबर से है गुल

2020-10-23 5

हजरतगंज स्थित मल्टी लेबल पार्किंग की बिजली 16 अक्टूबर से है गुल

लगभग 4 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया होने के नाते बिजली विभाग ने मल्टी लेबिल पार्किंग की काटी बिजली ।

वर्तमान समय में पार्किंग का संचालन कर रहा है एलडीए

पार्किंग में बिजली ना होने के कारण लिफ्ट व्यवस्था है ठप

शौचालयों में एलडीए का बंद है ताला

तीन मंजिल की है यह पार्किंग और बिजली ना होने के कारण चारों ओर रहता है अंधेरा।

पार्किंग में अंधेरा होने के कारण महिलाएं भय के साए में खड़ी करती हैं वाहन

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यहां नहीं है कोई मापदंड

बिजली ना होने के वजह से लिफ्ट बन गया है शोपीस और अंधेरे में महिलाएं सीढ़ियों से चढ़ने उतरने में अपने को महसूस करती हैं असुरक्षित ।

रात के समय सन्नाटे में महिलाओं के साथ कुछ अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार होगा कौन ।

सुविधाओं के नाम पर एलडीए लोगों को दिखा रहा है ठेंगा और पार्किंग का वसूल रहा है पैसा ।

शाम होते ही पार्किंग में हो जाता है घना अंधेरा और यहां के कर्मचारी टॉर्च की रोशनी में करते हैं काम ।

हजरतगंज इलाके में सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले पुरुष व महिलाएं इस मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी करते हैं अपने वाहन ।

शायद एलडीए प्रशासन कर रहा है किसी बड़ी घटना का इंतजार




Videos similaires