Pavitra Punia और Eijaz Khan के बीच हुआ जमकर टकराव

2020-10-23 199

टीवी का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 14 इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दे, बिगबॉस हाउस में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर टकराव दिख रहा है कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई की हद बढ़ते ही जा रही हैं। कंटेस्टेंट्स अब अपने असली रूप में नजर आने लगे हैं। आपको बता दे, बीती रात एपिसोड में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर गला फाड़कर चीखते नजर आए।