कमलनाथ ने उम्मीदवार के वायरल वीडियो पर इशारे में दी सफाई, उम्मीदवार में बताया बचपना

2020-10-23 8

मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राकेश पाटीदार के आए दिन हो रहे वीडियो वायरल के चलते शामगढ में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राकेश में बताया बचपना तो उपस्थित कार्यकर्ता में छाई मायूसी। जब उम्मीदवार में ही बचपना होगा तो क्षेत्र की जनता आखिर किसके भरोसे उसे चुने अपना नेता?

Videos similaires