महेबा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उझियानी में बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहा है चेकिंग अभियान जिसके तहत बिजली विभाग के जेई शिवकांत के नेतृत्व में 120 बिजली कनेक्शनों को चेक किया गया। जिसमें 12 लाख से अधिक बकाया के चलते 2 गांव में 31 कनेक्शनों को काटा गया। इस मौके पर बिजली विभाग ने ग्रामीणों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी बिजली की चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।