मेहनौन विधानसभा के भाजपा संगठन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

2020-10-23 8

भाजपा संगठन का विधानसभा मेहनौन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम। इटियाथोक में भारतीय जनता पार्टी के मेहनवन विधान सभा से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के अनेक वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने मेहनौन विधानसभा के इटियाथोक, मेहनवन, खरगूपुर एवं बहलोलपुर मंडल के कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया। प्रारंभिक सत्र में इटियाथोक मण्डल के प्रक्षिक्षण कार्यशाला में जसवंत लाल सोनकर ने पिछले छः सालों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न विषय पर, खरगूपुर मण्डल में राजेश राय चंदानी ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पर,मुजेहना मण्डल में डॉ पुष्कर मिश्र ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य की राजनैतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका, मेहनवन मण्डल में क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी ने पिछले छः सालों में हुए अंत्योदय प्रयत्न पर प्रकाश डाला जिला महामंत्री अनुपम मिश्र ने बहलोलपुर मण्डल में हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला।

Videos similaires