लखीमपुर खीरी। धान खरीद केंद्रों पर गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायत प्रदेश के हर जिले से लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मंजू त्यागी अपने क्षेत्र में निकलीं और सैदापुर धान खरीद केंद्र पहुंच गई। हालांकि, कि चेकिंग के दौरान विधायक साहिबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वहां रखी कुर्सी को उन्होंने कई बार जमीन पर पटका और वहां से चलती बनी।