Mathura News: भगवान बांके बिहारी मंदिर को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में मंदिर खोले जाने को लेकर राजनीती शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बांके बिहारी मंदिर को खोले जाने को लेकर चर्चा हुई। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने भाजपा नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि मुंबई में भाजपा मंदिर खोलने के लिए आंदोलन कर रही है और बांके बिहारी को खोलने को लेकर चुप्पी क्यों है। वृंदावन के भगवान बांके बिहारी मंदिर को 17 अक्टूबर को खोला गया और भीड़ का दबाव अधिक होने से मंदिर की व्यवस्थाएं चरमरा गई। 19 अक्टूबर को उन्हें भगवान बांके बिहारी मंदिर को आम जनमानस के लिए बंद कर दिया गया। लगातार मंदिर बंद होने को लेकर संत समाज के साथ-साथ आम लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी तो वहीं अब राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल पैदा हो गई है।
शुक्रवार को वृंदावन के निजी स्कूल में वृंदावन नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में भगवान बांके बिहारी मंदिर को खोले जाने पर चर्चा हुई। वहीं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा एक तरफ तो भाजपा मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर को खोलने के लिए आंदोलन कर रही है और दूसरी तरफ भगवान बांके बिहारी मंदिर बंद होने पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं है। जिस तरह से आंदोलन मुंबई में किया जा रहा है उसी तरह से प्रशासन पर दबाव बनाकर भगवान बांके बिहारी मंदिर को खुलवाया जाए। माथुर ने कहा कि वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर बंद होने की वजह से यहां के व्यापार पर बहुत बड़ा असर पड़ा है मंदिर के आसपास बनी दुकान है बंद है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वह रिक्शावाला हो या दुकानदार हो होटल या धर्मशाला वाला हो सभी पर असर पड़ा है। बांके बिहारी का मंदिर अगर नहीं खोला जाता है तो आगे आंदोलन किया जाएगा। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि रजिस्ट्रेशन हर कोई नहीं कर सकता एक किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता, रिक्शावाला रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता, मजदूर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता। जिस तरह से बांके बिहारी मंदिर में लोग दर्शन करते चले आ रहे थे उसी तरह से मंदिर के दर्शन खोले जाएं। मंदिर के अंदर 10-10 भक्तों को प्रवेश दिया जाए और प्रवेश देने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग मशीन से उनका टेंपरेचर चेक किया जाए और उनके हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि भगवान बांके बिहारी मंदिर को खोला जाए जो भक्त हैं उनकी भावना आहत हो रही है। ऊर्जा मंत्री ने अपने विचार प्रकट करते हुए पत्र के जरिए मुख्यमंत्री योगी से यह भी अपील की है कि बांके बिहारी मंदिर को खोलने के साथ-साथ कोविड-19 की गाइड लाइनों को ध्यान में रखते हुए मंदिर को खोलने के आदेश दिए जाएं। पत्र में श्रीकांत शर्मा ने यह भी लिखा है कि मंदिर खुलने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर पर व्यवस्थाओं बरकरार रखते हुए मंदिर को पुनः खोलने की मुख्यमंत्री से अपील की है।