मिशन शक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 1535 थानों में आज महिला डेस्क की शुरुआत की गई| इसी क्रम में थाना कोतवाली इटियाथोक में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि गण स्कूल और कॉलेज के बालिकाओं व शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था| और सभी ने अपने अपने विचार रखें वही प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने मिशन शक्ति के बारे में उपस्थित लोगों को बताया|लोगों से सहयोग मांगा कार्यक्रम के अंत में मेहनोन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने आम जनमानस को सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया| वही मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अगले 6 माह तक नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है| उपस्थित लोगों से भी आवाहन किया कि वह बालक और बालिकाओं में विभेद ना करें नारियों को भी उचित सम्मान दें ऐसा माहौल बनाएं कि नारियां खुलकर समाज में अपना कार्य कर सकें।