बलिया दुर्जनपुर हत्याकांड में आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिजनों का एफआईआर दर्ज नही होने की घटना अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। धीरेंद्र सिंह के परिवार की महिलाओं ने आज ऐलान कर दिया है कि अगर आज 5 बजे शाम तक इनका एफआईआर दर्ज नही हुआ तो सभी 7 महिलाएं आज करेंगी आत्मदाह। वही जनपद के कोने कोने से पहुंचे ठाकुर समुदाय के संभ्रांत लोग समझाने का प्रयास कर रहे कि ये लोग ऐसा न करे। लेकिन ये महिलाएं किसी की भी बात सुनने को नही है तैयार। बाइट आशा प्रताप सिंह (धीरेन्द की भाभी)