मिशन शक्ति के तहत जिले के हर थानों में महिला सेल की हुई शुरुआत

2020-10-23 14

महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन से शुरू करने के बाद आज नवरात्रि की सप्तमी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के सभी 1535 थानों सहित गाज़ीपुर कोतवाली में भी महिलाओं के लिए मिशन शक्ति के मद्देनजर विशेष सेल का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर हर धर्म व सम्प्रदाय की महिलाएं और नागरिक कोतवाली परिसर में उपस्थित थे, जहाँ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह, के साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल उपस्थित रही । साथ ही जनपद के सभी आलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल ने मिशन शक्ति के तहत हर थानों में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की इस योजना के लिए धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी गाज़ीपुर और एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि मिशन शक्ति के मद्देनजर प्रदेश सरकार की ये प्रभावकारी योजना की शुरुआत की गई है। पहले हर जिले में एक महिला थाना होता था, अब प्रदेश और जनपद के हर थानों में महिला अपराधों की सुनवाई और त्वरित करवाई के लिए एक सेल खोला गया है। जिसमें महिलाओं को त्वरित न्याय भी मिलेगा। वही जिलाधिकारी ने बताया की गलत सूचनाओं पर सूचना देने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires