Air quality in the national capital deteriorated on Friday with the rise in the level of pollutants. According to the data shared by the Delhi Pollution Control Committee, Air Quality Index is at 387 in Anand Vihar, 333 in RK Puram, 391 in Rohini and 390 in Dwarka. All the four fall in the 'very poor' category, the data suggested. On Thursday, the Noida Authority said it has slapped penalties worth Rs 4.08 lakh on private contractors and other entities here that were found violating guidelines and rules to combat air pollution.
देश की राजधानी दिल्ली की हवा में Pollution का लेवल बढ़ने लगा है । दिल्ली एनसीआऱ और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से आबोहवा दिनों-दिन खराब ही होती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू हो चुकी हैं। बाहर निकलकर सांस लेना मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन होने की शिकायते भी सामने आ रही है। दिल्ली में प्रदूषण किस हद तक बढ़ रहा है इसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं। राजधानी के अलीपुर इलाके में तो एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 442 पहुंच गया है जबकि आनंद विहार का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 387, आरके पुरम में 333, रोहिणी में 391 और द्वारका में 390 है, ये आंकड़े 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
#Delhi #AirPollution #DelhiPollution