भिच्छुक पुरवा धोएं में कोटे की चीनी खाने से मां सहित 2 छोटे बच्चे हुए बीमार अस्पताल में चल रहा इलाज

2020-10-23 9

अमेठी में कोटे की चीनी खाने से मां और दो बेटों की हालत बिगड़ गई है़। शुक्रवार सुबह परिवार वालों ने बीमार मां-बेटों को अमेठी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है़। मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धोएं भिच्छू का पुरवा गांव से जुड़ा है़। गांव निवासी जमुना प्रसाद का आरोप है़ कि बीती शाम को मेरे दोनो बच्चे और पत्नी ने कोटे की चीनी खाई और आधे घंटे बाद तीनो बीमार हो गए। उल्टी-दस्त के साथ दर्द और बुखार तक आ गया। शाम करीब तीन बजे कोटे से चीनी लेकर आए थे। आज सुबह इन्हे भर्ती कराया है़। डाक्टर सौरभ सिंह बताते हैं कि दो बच्चे और मां यहां भर्ती हैं। तीनो को बुखार बहुत तेज है़, कल शाम से इन्हे बहुत बार उल्टी भी हो चुकी है़। डाक्टर ने बताया कि हमने चीनी सैंपल के लिए मंगवा ली है़ ताकि जांच कर सके। सस्पेक्टेड फूड प्वाइज्निग है़।

Videos similaires