Navratri 2020: ऐसे करें देवी के चंडी अवतार की पूजा, आपका जीवन हो जाएगा सफल

2020-10-23 9

आज शारदीय नवरात्र का सातवां दिन है और इस दिन मां कालरात्री की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि अज्ञान का नाश करती हैं और अंधकार में रोशनी लाती हैं. देवी के नौ स्वरूप में से एक कालरात्री का रूप काफी रौद्र है लेकिन उनका दिल बेहद ही कोमल है. कालरात्री माता की पूजा जो भी भक्त दिल से करता है उसपर मां की विशेष कृपा बनी रहती है.मां कालरात्रि के चार हाथ हैं. उनकेके एक हाथ में माता ने खड्ग (तलवार), दूसरे में लौह शस्त्र, तीसरे हाथ वरमुद्रा और चौथे हाथ अभय मुद्रा में है. मां कालरात्रि का वाहन गर्दभ अर्थात् गधा है.#Navratri2020 #Maakalratri #Navratripoojavidhi