शरद नवरात्रि शुरु होते ही श्रद्धालुओं कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचने लगते हैं. हालांकि कोरोना संकट के कारण पिछले कई महीनों से त्योहारों का उत्साह कम ही देखने को मिला है, लेकिन अब कोरोना का असर पहले से कम होने के कारण मां दुर्गा के इस त्योहार की रौनक देखते ही बनेगी.
#Navratri2020 #MaaKamakhyadevi #Navratripoojavidhi