Bihar Election 2020: बिहार में BJP और JDU का घोषणा पत्र जारी, RJD ने बताया जुमला

2020-10-23 26

BJP ने बिहार की जनता के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है. बता दें बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें BJP है तो भरोसा है और 5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प भी शामिल है. वहीं RJD ने इस घोषणा पत्र को छलावा और जुमला बया है
#Biharelection2020 #BJPmanifesto #Nirmalasitaraman