Good news for all the book lovers of Kashmir Valley. The Jammu and Kashmir government has reopened libraries for students. All libraries were closed for the last 7 months due to the lockdown . The government took this decision to provide study material to students as online classes have its demerits. All the students of the Valley are very happy with this decision and all the students appreciated the Government's decision.
कश्मीर घाटी के सभी बुक लवर्स के लिए अच्छी खबर है। जम्मू और कश्मीर सरकार ने छात्रों के लिए लाइब्रेरीज को फिर से खोल दिया है। कोराना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण सभी लाइब्रेरी पिछले 7 महीनों से बंद थी। सरकार ने छात्रों को स्टडी मेचेरियर देने के लिए ये निर्णय लिया क्योंकि ऑनलाइन क्लासिस में बिना किताबों के आप ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। घाटी के सभी छात्र इस फैसले से काफी खुश है और सभी छात्रों ने सरकार के फैसले की सराहना की।
#India #JammuandKashmir #Kashmir #BookLovers #COVID19