हनुमान सेना का प्रदेश भर में हो रहा विस्तार

2020-10-22 6

प्रदेश भर में फैलीं हनुमान सेना की शाखाएं। सेना प्रमुख सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया सेना का विस्तार। फर्रुखाबाद जिले के ब्लाक प्रभारी की घोषणा “कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवाना॥ पवन तनय बल पवन समाना। बुधि बिबेक बिग्यान निधाना॥2॥” ऐसे हैं राम भक्त हनुमान। एक श्राप के कारण उनको भी बल याद दिलाने की आवश्यकता आन पड़ी थी। भारतवंशियों में भी बहुत बल है, तेज है, अध्यात्म की शक्ति है, लेकिन आवश्यकता है उसे जाग्रत करने की। और यह बीड़ा उठाया है समाजसेवी और हनुमान सेना के संरक्षक डॉ.जितेन्द्र यादव और सेना प्रमुख सुरेन्द्र सिंह गौर की टीम ने। गुरुवार को हनुमान सेना की शाखाओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों तक विस्तारित करने का पुनीत कार्य हनुमान सेना प्रमुख सुरेन्द्र सिंह गौर ने किया। नवाबगंज विकास खण्ड में बबना रोड स्थित गुरुजी भवन, सोनी निवास में आयोजित हुई संगठन की बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि नैतिकता का हृास देखकर मन द्रवित होता है। 

Videos similaires