रामलीला मैदान सहित रामलीला स्थल का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

2020-10-22 7

कांधला कस्बे के कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रहीं श्रीराम लीला स्थल का एसडीएम कैराना ने औचक निरीक्षण किया, साथ हीं थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कस्बे के कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम लीला कमेटी मंडप पंचवटी के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को एसडीएम कैराना उदभव त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के साथ रामलीला स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को दहशरा नजदीक होने के चलते सतर्कता बरतने के साथ हीं आयोजन स्थल पर दुकान लगाकर अपना सामान बेचने वाले दुकानदारों को मास्क का प्रयोग करने के साथ हीं सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाईजर का प्रयोग करने की हिदायत दी। उन्होंने थानाध्यक्ष कर्मवीर को निर्देश देते हुए कहा कि रामलीला स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  

Videos similaires