कबूतर डेरा पर छापा: 5000 लीटर लहन नष्ट और 400 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त

2020-10-22 1

मोठ झाँसी- थाना शाहजहांपुर के दासना कबूतरा डेरा पर प्रभारी एके सिंह तथा आबकारी स्पेक्टर प्रेम नारायण की संयुक्त टीम के द्वारा दास ना कबूतर डेरा पर छापा मारा गया जिसमें 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा मौके से 400 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की तथा जेसीबी की मदद से शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया इस मौके पर शाहजहांपुर थाना प्रभारी एके सिंह चौहान सब इंस्पेक्टर मुजम्मिल हुसैन सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद तथा आरक्षी मुकेश प्रवीण विपिन बृजेश महिला आरक्षी हेमलता कंचन प्रेमलता तथा आबकारी इंस्पेक्टर प्रेम नारायण नारायण हेड कांस्टेबल उधर नारायण सिंह हेड कांस्टेबल अशोक कुमार आरक्षी जितेंद्र यादव संदीप शुक्ला मौजूद रहे|

Videos similaires