जनसभा में जमीनी विवाद में बिफरी युवती और महिला, चिल्ला चिल्ला कर बयां किया अपना दर्द

2020-10-22 2

बुलंदशहर: .नसभा में औऱ जनसभा के बाद जमीनी विवाद में बिफरी युवती और महिला, मुख्यमंत्री की जनसभा के तत्काल बाद जमीन सम्बन्धी की समस्या को लेकर मीडिया गैलरी में घुस गई युवती। समस्या को लेकर मीडिया का ध्यान आकर्षण किया, काफी देर तक मीडिया और पुलिसकर्मियों के समक्ष अपनी समस्या का करती रही बखान। इसी तरह सिकंदराबाद क्षेत्र की एक महिला ने जनसभा के बाद काला आम चौराहे पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बिफरीदोनों मामले में पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को किया शांत। दोनों की समस्या को लेकर पता चला की समस्याएं इतनी है परेशान होकर जनसभा तक पहुँच रहे फरियादी। 

Videos similaires