अवैध असलाह फैक्ट्री का थाना सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने किया भंडाफोड़। मुखबिर की सूचना पर थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने एसओजी टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के जलेसर रोड से अवैध असलाह फैक्ट्री को पकड़ा। मौके से 14 तमन्चे 315 बोर, 2 पौनिया 12 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, व अधबने 2 तमंचे 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, के साथ असलाह बनाने का सामान बरामद किया है। थाना पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध असलाह फैक्ट्री चला रहे कंचन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में खुलासा करते हुए थाना सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने आरोपी को जेल भेजा।