इटावा जनपद की जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के पति के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि हमारी पत्नी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा।