शाजापुर। नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां एक और घर-घर देवी की पूजा और आराधना की जाती है वहीं दूसरी ओर कन्याओं के भोजन का भी विशेष महत्व है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 के कारण कन्याओं को घर बुलाकर भोजन करवाने में जहां असुविधा हो रही है। वहीं इस समस्या का समाधान निकालते हुए इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाजापुर की महिलाओं द्वारा अयोध्या बस्ती एवं नाथवाड़ा दोनो स्थानों पर लगभग 50- 60 कन्याओं को भोजन के पैकेट के साथ ही कुछ गिफ्ट भी जैसे फल, कंपास, पेंसिल, पर्स, पेंसिल बॉक्स और हलवे की प्रसादी का वितरण किया गया। भोजन एवम् प्रसादी वितरण में शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा गया और प्रसादी महिलाओं द्वारा स्वयं बनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सरिता महेश्वरी, सचिव मोनिका मेहता, संध्या शर्मा, शिल्पा गुप्ता, राधिका गुप्ता, अंजू सिकरवार, अर्चना चौहान, प्रीति राठोड़, दीप्ति दुबे, किरण पाटीदार, श्वेता दुबे, विधि वाजपेयी, कविता नागर, आशा लोया, वंदना श्रीवास्तव, नेहा अग्रवाल, डॉली गुप्ता आदि सदस्य सम्मिलित हुए।