झाँसी(बरूआसागर) क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे| लेकिन वही आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ बदमाशों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है| तब ही पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया| बदमाशों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई, पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया| जिनके पैर में जवाबी फायरिंग से गोली लगने से घायल हो गए हैं| घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया| झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में लूट की अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। घटना को जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं मौके से पुलिस को तमंचे, कारतूस और बाइकें बरामद हुईं हैं। तीन घायल समेत चार बदमाश गिरफ्तार किये गय है। एसएसपी झासी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कुछ समय पहले झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यापारी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया|