लव जिहाद जैसी बात होती तो बीजेपी सरकार कानून बना देती : एहतेशाम हाशमी

2020-10-22 1

माथे पर तिलक और हाथ में कलावा, शादी के नाम पर 'मजहबी छलावा', हैदराबाद से बरेली तक लव जिहाद का जहर. इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्‍लेषक एहतेशाम हाशमी ने कहा, जो विक्टिम आपके यहां बैठी हैं कोमल जी, उनके साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. अगर कोई लव जिहाद जैसी बात होती तो बीजेपी इसपर एक एक्ट ला सकती है. मैं बीजेपी के 100 नेताओं के नाम गिना सकता हूं जिन पर रेप के आरोप लगे हैं.