Navratri 2020: गाजियाबाद के मंदिरों में नवरात्रि की धूम, देखें रिपोर्ट

2020-10-22 3

आज शारदीय नवरात्रि का छठा है. यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है. महिषासुर का वध करने वाली देवी मां कात्यायनी को महिषासुर मर्दनी के नाम से भी पुकारते हैं. मान्यता है कि मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं. मां कात्यायनी का स्वभाव बेहद उदार है और वह भक्त की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. ऋषि कात्यायन माता के परम भक्त थे. इनकी तपस्या से खुश होकर ही देवी मां ने इनके घर पुत्री के रुप में होने का वरदान दिया। ऋषि कात्यायन की बेटी होने के कारण मां को कात्यायनी कहा जाता है.#Navratri2020 #MaaKatyayaniworship #navratripoojavidhi