इकदिल: थाना पुलिस ने चोरी का ऑटो किया बरामद, दो लोगों को गिरफ्तार

2020-10-22 1

इकदिल: थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता कुछ दिन पहले दबंगों ने ऑटोमोबाइल लेकर फरार हुए थे| उन्हें थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं| पुलिस ने बताया है कि कुछ दिन पहले अमीनाबाद के पास एक ऑटो चालक इटावा की ओर जा रहा था| तभी कुछ लोगों ने उसको अमीनाबाद के पास रोक लिया और उसकी जेब से 15 सो रुपए व मोबाइल टेंपो लेकर मौके से फरार हो गए| जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत पत्र दिया था| जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन की जहां पर स्टेशन रोड की तरफ से एक टेंपो आता दिखाई जिस को रोका गया तो ऑटो में बैठे 3 लोगों में से तीनों ही भागने का प्रयास कर रहे थे| जिसमें 1 दिन थाना पुलिस ने दो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया| जबकि एक भागने में सफल लिया पुलिस ने उनके पास से एक ऑटो, एक मोबाइल, दो अवैध चाकू व ₹600 बरामद किए| 

Videos similaires