Kader Khan Birth Anniversary: Amitabh Bachchan से Kader Khan का है गहरा कनेक्शन । वनइंडिया हिंदी

2020-10-22 2

Hindi Film actor Kader Khan celebrates his birthday on October 22. Kader Khan was a good comic actor and villain as well as a dialogue writer and gave a lot of super hit movies. He wrote dialogues in several movies for Amitabh Bachchan. In a manner, Kader Khan also had a hand in making Amitabh Bachchan a big star. But Kader Khan was removed from the film because he did not call Amitabh Bachchan Amit Ji.

बॉलीवुड में वैसे कई मल्टी टैलेंटेड अभिनेता हैं। लेकिन बॉलीवुड में एक अभिनेता ऐसे भी थे, जो शानदार एक्टिंग के साथ ही बेहद ही बेहतरीन डायलॉग्स भी लिखते थे। ये अभिनेता थे कादर खान। जी हां कादर खान एक अच्छे हास्य कलाकार और खलनायक तो रहे ही साथ ही संवाद लेखक के तौर पर भी उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्में दीं। कादर खान ने कई फिल्मों के संवाद को अमर कर दिया। कादर खान ने अग्निपथ, सरफरोश, मुकद्दर का सिकंदर और कुली जैसी बेहतरीन फिल्मों के डायलॉग्स लिखे हैं। एक तरीके से कहा जाए तो अमिताभ को इस मुकाम तक पहुंचाने में कादर खान का भी हाथ रहा।

#KaderKhan #Birthanniversary #October22 #Amitabhbachchan #Unknownfacts

Videos similaires