Delhi Pollution: Delhi में खतरनाक स्तर पर पहुंचा Pollution, कई इलाकों में छाई धुंध । वनइंडिया हिंदी

2020-10-22 3

The pollution level worsened in Delhi on Wednesday with the air quality index (AQI) falling to 268 from 223 on the previous day but remained in the ‘poor’ category. It is forecasted that the air quality will remain in marginally ‘very poor’ category on Thursday and in marginally ‘very poor’ to higher end of ‘poor’ on October 23. The Delhi government has also kick-started its ‘Red Light On, Gaadi Off’ anti-pollution campaign for which it has deployed 2,500 environment marshals at 100 traffic signals across the city to generate awareness and curb vehicular pollution.

अक्टूबर में ठंड की शुरुआत के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा में Pollution का लेवल बढ़ने लगा है । दिल्ली एनसीआऱ और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण से आबोहवा दिनों-दिन खराब ही होती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू हो चुकी हैं। बाहर निकलकर सांस लेना मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन होने की शिकायते भी सामने आ रही है। दिल्ली में प्रदूषण किस हद तक बढ़ रहा है इसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं। दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ नाम का अभियान शुरू किया है जिसके तहत प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शहर के सौ यातायात सिग्नल पर 2,500 पर्यावरण मार्शलों की तैनाती भी की गई है।

#Delhi #AirPollution #DelhiPollution

Videos similaires