यूपी- ;दबंगों ने युवक को जीप में बांधकर घसीटा, फिर चाकू घोंपकर मार डाला

2020-10-22 3

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के एक गांव में मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि मारने से पहले युवक को जीप में बांधकर घसीटा गया। उसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में  दो लोगों को हिरासत में लिया है।बल्लीपुर गांव में रहने वाला पंकज (26) पुत्र प्रह्लाद बुधवार की रात धान बेचने के लिए गोला मंडी गया था। वहां उसके साथ गांव के दो अन्य किसान भी थे। बताया जाता है कि देर रात वापसी के दौरान तीनों में झगड़ा हो गया। दबंगों ने पंकज की जमकर पिटाई की। इसके बाद जीप में बांधकर काफी दूर तक घसीटा। इसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घर वाले युवक को लेकर लखीमपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।एसपी विजय ढुल ने बताया कि परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनको हिरासत में लिया गया है। घसीटे जाने की बात की जांच चल रही है।

Videos similaires