शाजापुर प्रतिवर्ष माँ कनकेशवरी भक्क्त मण्डल के द्वारा हजारो की सख्या में शाजापुर से करेड़ी माता के दरबार तक निकलने वाली पैदल चुनरी यात्रा आज दिनांक 21 अटुम्बर 2020 बुधवार को कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुवे सिमित सख्या में प्रातः9 बजे शोमेस्वर महादेव मंदिर सोमवारिया बाजार से प्रारम्भ होकर दुफहर 2 बजे करेड़ी पहुंच कर माता को चुनरी ओड़ाकर महाआरती के पश्चात परम्परागत गत रूप सम्पन्न हुई। यात्रा को हिन्दू समाज के वरिष्ट सर्व श्री मदन लाल जी पांडे वरिष्ट एडवोकेट रूपकिशोर जी नवाब लोकेन्द्र सिह जी सिसोदिया विरेन्द्र जी व्यास पुरषोतम जी चन्द्रवंशी जगदीश जी भावसार कृष्णकांत जी कराड़ा एडवोकेट हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप जी भवर न पा उपाध्यक्ष मनोहर जी विश्वकर्मा हेमन्त जी टेलर्स के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुई।