उज्जैन मैं आज ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन ने उज्जैन के आरटीओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें पदाधिकारी ने आज के आरटीओ कार्यालय पहुंचकर पहुंचकर आरटीओ अधिकारी संतोष मालवीय से ट्रेड लाइसेंस को लेकर बनाए जा रहे नाजायज दबाव को खत्म करने के लिए ज्ञापन दिया। इसकी जानकारी जब ट्रांसपोर्टेशन अध्यक्ष सौरभ जैन से ली गई। तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन अधिकारी द्वारा परिवहन कर्ताओं पर ट्रेड लाइसेंस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जिससे कि उज्जैन का परिवहन व्यवसाय समाप्त हो जाएगा। इस लाइसेंस को मध्य प्रदेश के किसी किसी भी आरटीओ कार्यालय से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। हमारे परिवहन अधिकारी से हमने मांग कि है यह भ्रष्टाचार और काले कानून को वापस ले अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम परिवहन व्यवसाय को बचाने के लिए उज्जैन की सड़कों पर मध्य प्रदेश का परिवहनकर्ता उतर जाएगा।