रिफाइंड से भरे टैंकर को लूटने बाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-10-22 6

शाहजहांपुर थाना सदर बाजार एवं थाना रौजा की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी, मात्र 06 घन्टे में थाना क्षेत्र निगोही में रिफायन्ड टैकर को लूटने की घटना का हुआ बडा खुलासा। सुनसान रास्तों पर कार लगाकर वाहनों की लूट करने वाले वाले 03 अभियुक्तों एवं लूट का माल खरीदने वाले गोदाम मालिक सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। रिफायन्ड टैंकर, लूटा हुआ रिफायन्ड, लूट में प्रयुक्त स्विफ्टकार व 2 अदद तमंचे व 1 अदद बन्दूक मय 7 कारतूस बरामद, आयल गोदाम को किया गया सील।

Videos similaires