Modi cabinet meeting was held on Wednesday. Two decisions were approved in this meeting. The cabinet has approved the Productivity and Non-Productivity Linked Bonus for the financial year 2019-20. This announcement of the government will benefit 30 lakh 67 thousand non-gazetted government officials and employees. Apart from this, the district panchayat elections in Jammu and Kashmir have been approved. And big news of the day.
बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में दो फैसले पर हरी झंडी लगी. कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है. सरकार की इस घोषणा से 30 लाख 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है. और दिनभर की बड़ी खबरें