कैराना मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला-पुरुष घायल

2020-10-21 9

शामली के कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी अय्युब बुधवार को अपनी पुत्रवधु के साथ बाइक पर सवार होकर कैराना से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे हीं बाइक सवार क्षेत्र के गांव जिड़ाना के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार अय्युब और उसकी पुत्रवधु गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।