कांधला क्षेत्र के गांव पंजोखरा के स्पोर्ट स्टेडियम में मिल्खा सिंह दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बुधवार को क्षेत्र के गांव पंजोखरा स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में एक 1600 मीटर मिल्खा सिंह दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आस-पास के जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं एमएलसी विरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कमेटी के आयोजक नीरज चौहान ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर निवासी प्रिंस ने 1600 मीटर की दौड प्रतियोगिता को चार मिनट उन्नीस सेकिंड में पूरा किया, और प्रथम स्थान प्राप्त कर इक्यावन सौ रूपये का नगद इनाम प्राप्त किया। अंशुल निवासी संभालका ने दौड को चार मिनट सत्ताइस सेकिंड में पूरा कर इकतालीस सौ रूपये का नगद इनाम प्राप्त किया। माजिद निवासी भूरा ने चार मिनट उनतीस सेकिंड में पूरा करते हुये इक्कतीस सौ रूपये का नगद इनाम प्राप्त किया। इस दौरान कमेटी ने नगद पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया।