राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत साइबर सुरक्षा कार्यशाला

2020-10-21 10

कांधला कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अतंर्गत साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने छात्राओं को साइबर संबंधी जानकारी दी। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रमोद कुमारी के द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित करने के साथ हीं जिलाधिकारी जसजीत कौर, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह व प्राचार्य प्रमोद कुमारी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपने अभी के जीवन में यदि स्वास्थ्य मन एवं शरीर के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी तो वह कल आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनेंगी। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने छात्राओं को साइबर क्राइम एवं साइबर के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ हीं बताया कि हम अपने आप को साइबर क्राइम, आदि की जानकारी दी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires