शामली के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित गांव पंजोखरा के निकट शामली से अपने गांव हेवा जनपद बागपत जा रहे एक बाइक सवार की बाइक में कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल आपको बता दें कि जनपद बागपत के गांव हेवा निवासी राजपाल अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव कांधला क्षेत्र से होते हुए दिल्ली सहारनपुर से गुजर रहा था। तभी बाइक में पीछे से कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।