यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा- संस्थागत उत्पीड़न झेल रहा दलित और पिछड़ा समाज

2020-10-21 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान भवन के सामने युवती को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद जेल में हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसके लिए योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि चौतरफा फेल होने से उपजी हताशा के कारण सरकार आवाज उठाने वाले कांग्रेसियों को दबाना चाहती है। सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी है। उन्होंने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री आज कल बिहार में लम्बे - लम्बे आकड़े दे रहे है। जिनके कार्यकाल में नौजवान सबसे ज्यादा बेरोजगारी का दंश झेल रहा हो, जहां रेप के बाद बेटियों को सिगरेट व एसिड से जलाया जाता हो, उनकी जीभ काट ली जाती हो वैसे मुख्यमंत्री जहां जायेंगे वहां जनादेश विपरीत ही आयेगा।

Videos similaires